Headlines
surkhi sagar

10 मिनट तक पानी में डूबा रहा बच्चा, डाॅक्टर के प्रयास से लौटी सांसे

जाको राखे साइयाँ मार सके न कोई की कहावत एक बार फिर चरितार्थ हुई है। मध्यप्रदेश के सागर जिले में एक बच्चा 6 फीट नीचे गड्डे में जा गिरा जिसकी करीब 10 मिनिट पानी मे डूबे रहने के बाद बच्चे को बाहर निकालकर स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया. दरअसल सुरखी के करैया गांव में पानी इकट्ठा करने के लिए खोदे गए गड्ढे में 4 वर्षीय शिवा गिरा था. डाॅक्टर एम एल शाक्य ने बताया कि बच्चे की धड़कनें बंद थीं और फेफड़ों में पानी भर चुका था लेकिन हर संभव प्रयास करते हुए बच्चे की सांसे वापस चलने लगी और अब वह स्वस्थ है.

Back To Top