Headlines
Surkhi

सुरखी से खमकुआं तक रोड निर्माण, किसान ने किया विरोध

सुरखी। सागर जिले के सुरखी से खमकुआं होते हुए बिलहरा मार्ग का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसका किसानों द्वारा विरोध किया गया। बता दें कि पहले यह मार्ग 5 मीटर चैड़ा था और अब इस मार्ग की चैड़ाई और बढ़ाकर 7.5 मीटर करते हुए निर्माण किया जा रहा है, वहीं रोड के चैड़ीकरण होने पर किनारों से लगी किसानों की जमीन भी निर्माण में जा रही है, जबकि शासन द्वारा मुआवजा नहीं दिए जाने पर किसानों ने विरोध किया।

किसानों का कहना है कि पहले भी वर्ष 1984 में यह सड़क सुरखी से खमकुंआ तक 5 मीटर चैड़ी बनी थी तब भी यहां के कई किसानों की जमीन इस सड़क में चली गई थी औश्र उस समय भी शासन द्वारा किसी भी प्रकार का मुआवजा नहीं दिया गया था और अब भी वही हो रहा है। वहीं किसानों की समस्या सुननी मौके पर पहुंचे नायाब तहसीलदार वैभव बैरागी ने बताया कि विभागीय अधिकारी के साथ चर्चा की जाएगी, तथा ग्रामीणों की सहमति लेकिन निर्माण कार्य शुरू कराया गया।

DOWNLOAD

Back To Top