कर्ज नहीं लिया फिर भी ऋण सूची में आया किसानों का नाम

गौरझामर – जहां एक ओर कांग्रेस सरकार किसानों को कर्ज माफ करने में जुटी है तो वहीं सागर जिले से मामला सामने आया है जहां जिन किसानों ने कर्ज नहीं भी लिया था और जो किसान अपना कर्ज चुका भी चुके हैं उनका कर्ज माफी की सूची में नाम आया है। जिससे सीधा सवाल उठता है कि क्या प्रदेश की कांग्रेस सरकार दिखावे के लिए कर्जमाफी कर रही है। VIDEO

दरअसल मामला सागर जिले के देवरी विधानसभा अंतर्गत गौरझामर का है जहां 6 समितियों द्वारा किसान ऋण माफी योजना के तहत ऋण की सूची ग्राम पंचायतों में चस्पा की गई थी जिनमें उन किसानों के भी नाम शामिल है जिनने या तो कर्ज लिया ही नहीं है या फिर जिन्होने कर्ज चुका दिया है। हालांकि इसकी जानकारी लगने के बाद किसान आक्रोशित हो उठे और प्रदशान के साथ सरकार के खिलाफ धरना दे दिया। मौके पर पहुंचे एसडीएम राकेश त्रिपाठी ने किसानों से मिलकर समस्या सुनी और और समिति प्रबंधकों से इस संबंध में बात कर पंचनामा बनाया तथा जांच करवाने का अश्वासन दिया।

You May Also Like

More From Author