Headlines
minister govind singh surkhi

सुरखी विधानसभा में 100 नलजल योजना मंजूर

सागर। राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सागर जिले के सुरखी में करोड़ो रुपयों के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। बता दें कि 4 करोड़ 98 लाख रूपयों की नलजल योजना के भूमिपूजन के सहित 6 करोड़ रूपयों से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण मंत्री द्वाराकिया गया जिसमें पंचायत, सामुदायिक, आंगनबाड़ी भवनों के अलावा कई सीसी रोड व पुल पुलिया निर्माण शामिल है।

  • 2023 तक हर गांव में पहुंचाएंगे पानीः मंत्री
  • मंत्री गोविंद सिंह ने किया भूमिपूजन एवं लोकार्पण

मंत्री गोविंद सिंह ने बताया कि काम बहुत होते हैं लेकिन जो काम जीवन भर याद रहे ऐसा काम आज सुरखी में हो रहे है। उन्होंने कहा कि मेरा संकल्प है की सुरखी के गांव-गांव में पानी की समस्या दूर करना। अभी तो गांव में पानी के लिए नलजल योजनाएं स्वीकृत हुई है जल्दी ही गांव के हर टोला व घर-घर में टोंटी से पानी मिलेगा।

Back To Top