Headlines
Gopal Bhargava

प्रोटोकाॅल में लापरवाही पर नाराज हुए मंत्री गोपाल भार्गव

सागर। गणतंत्र दिवस समारोह में पीडब्लूडी मंत्री गोपाल भार्गव को बतौर अतिथि शासन द्वारा सागर भेजा गया था लेकिन कार्यक्रम से पहले रात के समय सागर पहुंचे मंत्री गोपाल भार्गव की अगुवाई करने सर्किट हाउस में जिला प्रशासन और विभाग के कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं होने के कारण मंत्री भार्गव नाराज दिखे और अपने गृहनगर गढ़ाकोटा के लिए रवाना हो गए। वहीं इस बात की सूचना लगते ही मंत्री को लाने के लिए अपर कलेक्टर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गढ़ाकोटा पहुंचे जिसके बाद सर्किट हाउस में जिला अधिकारियों से मिलने के बाद परेड ग्राउंड पहुंचकर ध्वजारोहण किया।

  • गणतंत्र दिवस समारोह में अतिथि के रूप में पहुंचे थे मंत्री
  • अगुवाई नहीं होने पर रात को ही गृहग्राम निकले मंत्री
  • अधिकारियों ने सुबह आकर स्पष्टीकरण दियाः मंत्री
  • गणतंत्र दिवस समारोह में मंत्री ने किया ध्वजारोहण

वहीं दूसरी ओर मंत्री ने बताया कि अधिकारियों ने सुबह आकर स्पष्टीकरण दिया, जबकि कार्यक्रम की तैयारियों के कारण व्यस्तता के कारण प्रोटोकाॅल में लापरवाही की बात कही।

Back To Top