Headlines
Jaisinghnagar

सुरखी के जयसिंहनगर में महीनों से बंद 108 एमबुलेंस की सेवाएं

जयसिंहनगर। सागर जिले के सुरखी विधानसभा अंतर्गत जयसिंहनगर में कई महिनों से 108 एम्बुलेंस की सेवाएं ठप पड़ी हुई है। बता दें कि यह विधानसभा राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह का क्षेत्र है। जबकि सुविधा नहीं मिलने से ग्रामीणों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल जयसिंहनगर से सागर-सिलवानी स्टेट हाईवे मार्ग गुजरता है जिसपर आए दिन दुर्घटनाओं के शिकार लोग होते रहते हैं और सागर से 108 एंबुलेंस आने मे लगभग एक से डेढ़ घंटे का समय लगता है जिससे दुर्घटनाओं के शिकार लोगों को समय पर इलाज मुहैया नहीं हो पाता है। VIDEO

वहीं इस पूरे मामले को लेकर जैसीनगर ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर जेएस धाकड़ का कहना है कि जैसीनगर में विगत डेढ़ माह से 108 एंबुलेंस बिगड़ी पड़ी है जबकि इस संबंध में अधिकारियो व सागर सीएमएचओ को पत्र भी लिखा गया था लेकिन 108 एंबुलेंस की सेवा उपलब्ध ना हो सकी।

Back To Top