सुरखी अस्पताल में सही समय पर नहीं मिला इलाज, पीड़ित की हुई मृत्यु

Surkhi News – सागर जिले के सुरखी में डाॅक्टर का समय पर इलाज ना मिलने के कारण एक व्यक्ति की मृत्यु होने का आरोप परिजनों ने लगाया है। दरअसल सागर जिले के सुरखी मे 32 पलंग का अस्पताल है लेकिन डाक्टरों की कमी के चलते लोगो को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। सुरखी से 4 कि.मी. दूर बिदवास गांव मे सुरेश लोधी नामक व्यक्ति को खेत मे करंट लगने के बाद 108 की मदद से सुरखी अस्पताल लाया गया था लेकिन परिजनों के मुताबिक लगभग 2 घंटे तक डाक्टर नहीं मिलने से उपचार समय पर नहीं हो सका और पीड़ित की मृत्यु हो गई। VIDEO NEWS

  • सुरखी मे  32 पलंग का अस्पताल है

  • 2 घंटे तक उपचार नहीं हो सका

You May Also Like

More From Author