Headlines
sagar jaisinagar

जैसीनगर में मजदूरों ने मजदूरी दिलाने की मांग

सुरखी। जैसीनगर में ग्राम सचिव पर फर्जी मजदूरों के खाते में भुगतान का आरोप। मजदूरी दिलाने की मांग करते हुए मजदूरों ने ज्ञापन सौंपा। वार्ड 1 में चबूतरा निर्माण के बाद मजदूरी नहीं मिलने की शिकायत। मनरेगा परियोजना प्रभारी ने जल्द निराकरण का दिया आश्वासन।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जैसीनगर के वार्ड क्रमांक 1 में करीब 6 माह पूर्व मंत्री प्रतिनिधि हीरा सिंह राजपूत वार्ड में पहुंचे थे। इस दौरान वार्ड वासियों द्वारा शनिदेव मंदिर में चबूतरा निर्माण की मांग रखी थी जिस पर मंत्री प्रतिनिधि ने ग्राम पंचायत के द्वारा ₹50,000 राशि स्वीकृत कराई थी जिसके बाद ग्राम पंचायत द्वारा एक माह पहले चबूतरे का निर्माण कार्य शुरू कराया गया और मोहल्ले के ही करीब 8 मजदूर चबूतरे निर्माण काम में मजदूरी कर रहे थे जिनका तकरीबन ₹15,360 मजदूरी बकाया है।

मजदूरों का कहना है कि हम लोगों को आज दिनांक तक ₹1 की मजदूरी नहीं मिली लेकिन ग्राम पंचायत सचिव आसाराम साहू ने मनरेगा के जो मस्टर लगाए हैं उनमें मजदूरो को 7896 रूपये का भुगतान किया गया लेकिन यह भुगतान किसी दूसरे फर्जी मजदूरों के खाते में मजदूरी का पेमेंट किया गया है।

मजदूरों का कहना है कि इस संबंध में हम लोगों ने कई बार ग्राम पंचायत के सचिव आशा राम साहू से शिकायत की लेकिन हम लोगों को मजदूरी नहीं दी गई वही हम लोगों की मजदूरी का किसी अन्य फर्जी लोगो के खाते में भुगतान किया गया है। इस संबंध में मनरेगा परियोजना प्रभारी राकेश तिवारी का कहना है कि मजदूरों द्वारा ज्ञापन प्राप्त हुआ है पूरे मामले की जांच कराकर दोषियों पर उचित कार्यवाही की जावेगी

Back To Top