सुरखी। जैसीनगर में ग्राम सचिव पर फर्जी मजदूरों के खाते में भुगतान का आरोप। मजदूरी दिलाने की मांग करते हुए मजदूरों ने ज्ञापन सौंपा। वार्ड 1 में चबूतरा निर्माण के बाद मजदूरी नहीं मिलने की शिकायत। मनरेगा परियोजना प्रभारी ने जल्द निराकरण का दिया आश्वासन।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जैसीनगर के वार्ड क्रमांक 1 में करीब 6 माह पूर्व मंत्री प्रतिनिधि हीरा सिंह राजपूत वार्ड में पहुंचे थे। इस दौरान वार्ड वासियों द्वारा शनिदेव मंदिर में चबूतरा निर्माण की मांग रखी थी जिस पर मंत्री प्रतिनिधि ने ग्राम पंचायत के द्वारा ₹50,000 राशि स्वीकृत कराई थी जिसके बाद ग्राम पंचायत द्वारा एक माह पहले चबूतरे का निर्माण कार्य शुरू कराया गया और मोहल्ले के ही करीब 8 मजदूर चबूतरे निर्माण काम में मजदूरी कर रहे थे जिनका तकरीबन ₹15,360 मजदूरी बकाया है।
मजदूरों का कहना है कि हम लोगों को आज दिनांक तक ₹1 की मजदूरी नहीं मिली लेकिन ग्राम पंचायत सचिव आसाराम साहू ने मनरेगा के जो मस्टर लगाए हैं उनमें मजदूरो को 7896 रूपये का भुगतान किया गया लेकिन यह भुगतान किसी दूसरे फर्जी मजदूरों के खाते में मजदूरी का पेमेंट किया गया है।
मजदूरों का कहना है कि इस संबंध में हम लोगों ने कई बार ग्राम पंचायत के सचिव आशा राम साहू से शिकायत की लेकिन हम लोगों को मजदूरी नहीं दी गई वही हम लोगों की मजदूरी का किसी अन्य फर्जी लोगो के खाते में भुगतान किया गया है। इस संबंध में मनरेगा परियोजना प्रभारी राकेश तिवारी का कहना है कि मजदूरों द्वारा ज्ञापन प्राप्त हुआ है पूरे मामले की जांच कराकर दोषियों पर उचित कार्यवाही की जावेगी
रिपोर्ट: कमलेश शर्मा | भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने रतलाम… Read More
विदिशा, 14 सितंबर 2024: विदिशा के वात्सल्य परिवार द्वारा आयोजित वात्सल्य गणपति महोत्सव 2024 का… Read More
विदिशा की प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. प्राची गुप्ता का जन्मदिन विदिशा के व्यापारियों, वूमंस… Read More
विदिशा के CIIT (Cornell Institute of Information Technology) कॉलेज में गणपति महोत्सव के अवसर पर… Read More
अशोकनगर के समाजसेवी अंशुल महाराज का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया, जिसमें युवाओं और उनके… Read More
विदिशा, 11 सितंबर। वात्सल्य गणपति महोत्सव 2024 के पांचवें दिन विद्यालय में विशेष कार्यक्रम आयोजित… Read More