Headlines
Surkhi

सुरखी में खाद्य दुकान पर छापा, संचालक के खिलाफ होगी FIR

सुरखी। सागर जिले के सुरखी में खाद्य दुकान पर एसडीएम, नायाब तहसीलदार और कृषि एसडीओ द्वारा छापामार कार्यवाही की गई जिसके बाद खाद्य विक्रेताओं के बीच हड़कंप मचा हुआ है। बता दें कि सुरखी मे संभव कुमार जैन की खाद दुकान पर प्रशासनिक टीम द्वारा छापा मारा गया है जहां इस दौरान कई अनियमितताएं पाई गई।

सागर एसडीएम संतोष चंदेल ने बताया कि सागर कलेक्टर के निर्देश पर किसानों को डबल दामों पर खाद बेच रहे संभव कुमार जैन की दुकान पर छापा मारकर जांच की गई, जहां इस दौरान बता चला कि खाद्य बेचने के लिए लाइसेंस 6 माहपहले ही एक्स पायर हो चुका है जबकि किसानों को यूरिया और डीएपी का डबल दामों में विक्रया किया जा रहा थो। हालांकि दुकान संचालक के खिलाफ थाना सुरखी में एफआईआर दर्ज कराने की बात कही गई।

DOWNLOAD

Back To Top