Headlines
Shri Ram Shila yatra surkhi

सुरखी में श्रीराम शिला यात्रा का समापन, विधानसभा सीट पर होना है उपचुनाव

सागर। जिले की सुरखी विधानसभा में 12 दिनों से निकाली जा रही श्रीराम शिला यात्रा का समापन हुआ। दरअसल शिवराज सरकार में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत द्वारा रामशिला यात्रा का आयोजन सुरखी विधानसभा में किया गया जो यात्रा पिछले 12 दिनों से सुरखी विधानसभा के करीब 300 गांव में पहुंची। मंत्री गोंविद सिंह ने बताया के ये शिलाएं अयोध्या लेजाई जाएंगी और राम मंदिर के निर्माण में उपयोग होगा।

  • बीते 12 दिनों में लगभग 300 गांव पहुंची यात्रा
  • मंत्री गोंविद सिंह द्वारा कराया गया आयोजन
  • अयोध्या के श्रीराम मंदिर में होगा शिलाओं का उपयोग
  • सुरखी विधानसभा सीट पर होना है उपचुनाव

बता दें कि मध्य प्रदेश में इस समय उपचुनाव का दौर जारी है और सागर जिले के सुरखी सीट पर भी उपचुनाव होना है जिसके चलते शिवराज सरकार के मंत्री और स्थानीय बीजेपी नेता गोविंद सिंह राजपूत जनता के बीच अपना समय बिता रहे हैं।

Back To Top