सागर। शहर में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के अंतर्गत, हर रविवार को जाग्रत युवाओं के संगठन ‘हम हैं इंसान’ की टीम ने सिविल लाइन स्थित कैंट माल में श्रमदान कर शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए अपना समय दिया। बता दें कि कैंट प्रशासन एवं हम हैं इंसान टीम सदस्यों द्वारा मिलकर कैंट माल की दीवारों का रंगरोगन कर, बुंदेली आकृतियों तथा स्वच्छता के संदेश लिखे।
हमारा शहर, हमारी जिम्मेदारी समझ कर , हर रविवार को शहर सजाने में जुट जाती है “हम हैं इंसान” की टीम। इस बार “कैंट प्रशासन” एवं “हम हैं इंसान” टीम के संयुक्त तत्वावधान में युवाओं ने कैंट माल की दीवारों के रंगरोगन कर, बुंदेली आकृतियों, तथा स्वच्छता के संदेश लिख कर माल को सजा दिया एवं आसपास दिख रही गंदगी को भी साफ करके शहरवासियों को स्वच्छता का संदेश अपने कार्य के माध्यम से दिया।
टीम ने बताया कि शहर में जब कोई भी व्यक्ति बाहर से आता है तो शहर में स्थित माल में अपना समय बिताने एवं शॉपिंग करने ज़रूर आता है, और जब वह व्यक्ति माल के अंदर स्वच्छता को देखता है तो उससे प्रोत्साहित होकर, स्वयं के अंदर भी स्वच्छता की जोत जगाकर शहर को साफ सुथरा रखने की प्रेरणा लेता है। इसीलिए इस बार टीम ने कैंट माल के स्पॉट को चुना है, ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोग जागरूक हो सकें।
इसके अलावा टीम ने रंग रोगन एवं चित्रकारी में इस्तेमाल होने वाली सामग्री उपलब्ध कराने एवं भरपूर सहयोग के लिए छावनी परिषद का धन्यवाद दिया, तथा बुंदेली आकृति से सजाने वाली टीम के सदस्यों का उत्साहवर्धन किया। आज के अभियान में करीब 70 से अधिक शहर के युवा शामिल हुए।
विदिशा में महिला सशक्तिकरण और उद्यमिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वुमन्स ग्रुप ऑफ़… Read More
विदिशा जिले की गौशालाएं अब नये स्वरूप में दिखने लगी हैं। जिला कलेक्टर रोशन कुमार… Read More
रीवा जिले के शासकीय हाई स्कूल, जवा के प्रधानाध्यापक मुन्नालाल कोल का शराब पीकर स्कूल… Read More
उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे देखने के बाद,… Read More
Looking for the perfect school to nurture your child’s future? Vatsalya Sr. Sec. School, located… Read More
देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ही तो वहीं शिवसेना… Read More