देवरी के ग्राम में विद्यार्थियों से बर्तन धुलवाने का मामला

देवरी। कमलनाथ सरकार में मंत्री हर्ष यादव के विधानसभा क्षेत्र में एक ग्राम ऐसा है जहां कभी मरीज को मार्ग के आभाव में चार पाई पर लिटाकर सामुदायिक स्वास्थ्यकेंद्र तक ले जाना पड़ता है तो कहीं जर्जर भव में शवों का पोस्टमार्टम किया जाता है। वहीं ताजा मामला अब सामने आया है शासकीय स्कूल के विद्यार्थियों से माध्यान भोजन के बाद बर्तन धुलवाने का।

दरअसल देवरी के राय खेड़ा माध्यमिक शाला स्कूल में अध्ययनरत विद्यार्थियों से स्वसहायता समूह द्वारा वितरित मध्यान भोजन उपरांत बर्तन धुलवाए जाते हैं।

जब इस मामले में रायखेड़ा शिक्षक, अरविंद राठौर से सवाल किए गए तो शिक्षिक ने जो जवाब दिया वह छुआछूत और जातिवाद की तरफ इशारा कर रहा था। शिक्षक ने बताया कि ग्राम में ब्रहा्मण समाज के विद्यार्थी ज्यादा है जिसके कारण ग्रामवासियों के अनुसार चलना पड़ता है।

वहीं देवरी बीआरसी, उमाशंकर चैबे ने इस मामले में जांच के बाद लापरवाह लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया। वहीं छुआछूत के सवाल पर बीआरसी बोले की सभी वर्ग के लिए भोजन बनाया जाता है और वितरित किया जाता है।

You May Also Like

More From Author