आखिर कब सुधरेगी ग्राम बमुरिया के मार्ग की हालत ?

दमोह। जिले की जबेरा तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम बमुरिया में 5 वर्षों में सवा किलोमीटर पक्की सड़क का निर्माण तक नहीं हो सका है जिसके कारण ग्राम के विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।

दरअसल ग्राम के मार्ग के यह हाल है कि सवा किलोमीटर का मार्ग पार करने में लगभग एक घंटे का समय लग जाता है क्योंकि सड़क के हालात ही कुछ इस प्रकार हैं। वहीं इस मार्ग पर एक खतरनाक नाला भी है जिसमें चिकनी मिट्टी होने के कारण राहगीरों को बरसात में पार करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है जबकि पैदल राहगीरों को जहरीले जानवरों से भी खतरा बना रहता है।

ग्रामीण के मुताबिक ग्राम में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध ना होने के कारण दूसरे गांव पर निर्भर रहना पड़ता है और इसी वजह से आवागमन बहुत ज्यादा होता है लेकिन सड़क की हालत कीचड़ एवं दलदल नुमा होने के कारण राहगीरों का सफर खतरनाक बन जाता है।

You May Also Like

More From Author