Headlines
Surkhi MP Upchunav

Surkhi MP Upchunav: सुरखी उपचुनाव हुआ रोचक, आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी

सुरखी। मध्य प्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के तहत सागर जिले की सुरखी सीट पर होने वाला उपचुनाव भी रोचक होता जा रहा है। बता दें कि जहां कांग्रेस पार्टी ने पूर्व विधायक पारूल साहू को अपना प्रत्याशी बनाया है तो वहीं भाजपा से संभावित प्रत्याशी के तौर पर सिंधिया समर्थक गोविंद सिंह राजपूत का नाम आगे है। चुनावी तारीखें घोषित होने के बाद दोनों ही दलों के नेताओं द्वारा आरोप-प्रत्यारोप और दावों के चलते सुरखी में चुनावी माहौल गरमाने लगा है।

  • सुरखी में चुनावी माहौल गरमाने लगा है
  • बीजेपी और कांग्रेस के नेता कर रहे जनसंपर्क
  • सुरखी से कांग्रेस प्रत्याशी हैं पारूल साहू
  • बीजेपी के संभावित प्रत्याशी हैं गोविंद सिंह राजपूत

सुरखी विधानसभा के गाँवों में जनसंपर्क और छोटी सभाओं को लगातार संबोधित कर रहे गोविंद राजपूत अपने भाषणों में शिवराज सरकार की योजनाओं को गिनाते हुए कांग्रेस प्रत्याशी पर हमल बोल रहे हैं। तो वहीं कांग्रेस प्रत्याशी पारूल साहू भी पलटवार करते हुए अपनी सफाई दे रहीं है।

जहां एक ओर गोविंद सिंह बोले कि उस पार्टी से टिकट मिला है जो खुद ही संघर्ष कर रही है। तो वहीं दूसरी ओर पारूल साहू बोलीं जो काम हुए है वह जनता देख रही है।

हालांकि दोनों प्रमुख राजनीतिक दल बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं की बयानबाजी से सुरखी में चुनावी पारा चढ़ने लगा है जो आने वाले समय में रोचक और चर्चित चुनाव साबित होने वाला है।

Back To Top