Headlines
Surkhi Upchunav

सुरखी उपचुनावः कड़ी सुरक्षा के बीच 22 राउंड में होगी मतगणना

सागर। जिला कलेक्टर दीपक सिंह ने प्रेसवार्ता करते हुए सुरखी उपचुनाव के लिए 10 नवम्बर को होने वाली मतगणना की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं की जानकारी साझा की।

  • शासकीय इंजीनियरिंग काॅलेज में होगी मतगणना
  • 10 नवम्बर की सुबह 8 बजे से शुरू होगी प्रक्रिया
  • 2 हाॅल में 7-7 टेबल लगेंगे, 22 राउंड में काउंटिंग
  • सीसीटीवी कैमरे से होगी निगरानी, वीडियोग्राफी व्यवस्था

बता दें कि शासकीय इंजीनियरिंग काॅलेज में 10 नवम्बर सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी, जबकि कोरोना को लेकर भी सर्तकर्ता बरती जाएगी। बताया गया कि मतगणना कार्य 2 हाॅल में किया जाएगा, जिनमें 7-7 टेबल लगाई जाएगीं और 22 राउंड में काउंटिंग होगी। कड़ी सुरक्षा के बीच ईवीएम को स्ट्रांग रूम से निकाले जाने के बाद सुबह 8 बजे सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गणना की जाएगी। हालांकि स्ट्रांग रूम एवं मतगणना हाॅल तक मूवमेंट की सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी साथ ही इसकी रिकाॅर्डिंग भी होगी।

Back To Top