Headlines
Aircraft Crash in Sagar

सागर में विमान दुर्घटनाग्रस्त, दो पायलेट की मौत

सागर। जिले के ढाना स्थित चाइम्स एविएशन एकेडमी का ट्रेनिंग विमान भारी कोहरे के कारण हवाई पट्टी के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर खेत में जा गिरा। विमान में पायलट अशोक मकवाना और ट्रेनी पायलेट पीयूष चंदेल की मौत हो गई है। वहीं विमान दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ और नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने दुख जताया है। संभावना जताया जा रही है कि घने कोहरा के कारण पायलट को एयर स्ट्रिप नही दिखाई दी और हादसा हो गया। वहीं दोनों पायलेट को आनन फानन में सागर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उन्हे मृत घोषित कर दिया।

सीएम कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा-

प्रदेश के सागर की ढाना हवाई पट्टी पर एक विमान हादसे में दो प्रशिक्षु पायलेट की मौत का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। परिवार के प्रति मेरी शोक संवेदनाएँ।

वही नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने अपने ट्वीट में लिखा-

मेरी विधानसभा के ढाना हवाई पट्टी पर विमान हादसे का समाचार मिला। विमान हादसे में प्रशिक्षु पायलेट श्री अशोक मकवाना और श्री पीयूष चंदेल की मौत हो गयी है। हादसे में मृत लोगों के परिजनों और मित्रों के प्रति मेरी संवेदनाएं। परमात्मा इस दुख की घड़ी में उन्हें साहस और शक्ति दे।

Back To Top