नगर परिषद अधिकारी को पीट पीटकर किया लहूलुहान

सतना। मध्य प्रदेश के इंदौर में भाजपा विधायक द्वारा कर्मचारी की पिटाई मामला का अभी ठंडा नहीं हुआ है तो वहीं अब सतना जिले की रामनगर नगर परिषद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को पीट पीट कर लहू लुहान करने का मामला सामने आया है जहां बीच बचाव करने पहुंचे लगभग आधा दर्जन पार्षद भी चोटिल हुए हैं।

नगर परिषद अध्यक्ष सहित 15 से 20 सरहंगों ने सीएमओ देव रत्न सोनी के चेम्बर में घुसकर जमकर मार पीट करने का आरोप है जिसके कारण अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए। अधिकारी ने बताया कि थाना में पहले से ही ऐसी स्थिति बनने की शिकायत की गई थी लेकिन कोई सुरक्षा नहीं दी गई।

बता दें कि नगर परिषद अध्यक्ष पर फर्जी वाड़े की जाँच चल रही है जिस मामले में अध्यक्ष ने हाई कोर्ट से स्टे ले रखा जिसको लेकर अध्यक्ष रामसुशील पटेल और सीएमओ के बीच पहले से ही तनाव की स्थितियां बनी हुई है।

हालांकि घायल सीएमओ को तत्काल सतना जिला अस्पताल रेफर किया गया जहां उपचार हुआ। सीएमओ और पार्षदों का आरोप है कि अध्यक्ष और उनके समर्थक ने लाठी डंडों के साथ तलबार से हमला किया है।

सतना एसपी ने जांच के बाद दोषी पर कार्रवाई तथा सीसीटीवी फुटेज देखने की बात कही। वहीं दोनों पक्षों की ओर से पुलिस को शिकायत मिली है।

You May Also Like

More From Author