किसान की उपज पर बाजार में बिक्री निर्भर: ग्राहक, कोठी के बाजार में रही रौनक

Kothi | कोठी : दीवाली पर्व पर सतना जिले के कोठी में लोगों के बीच काफी उत्साह देखने को मिला पूरा बाजार विशेष साज सज्जा से लदा हुआ था। दीवाली की सुबह से ही लोग बाजार में घूमते और खरीददारी करते दिखे। वहीं किसानों की फसल अच्छी नहीं होने से पटाखा व्यापारी और कपड़ा व्यापारी का मानना है कि इस दीवाली व्यापार कमजोर रहा और व्यापारी में 20 प्रतिशत की कटौती देखने को मिली। जबकि दूसरी ओर ग्राहक का कहना है कि किसान की उपज पर ही व्यापार में बिक्री निर्भर रहती है और इस बार किसान कमजोर है तो व्यापार में भी मंदी का दौर देखने को मिल रहा है।

You May Also Like

More From Author