मौहार के ग्रामीण पर प्राकृतिक आपदाओं की मार

कोठी। सतना जिले के ग्राम मौहार निवासी लल्ला कुशवाहा के पास ना तो रहने केलिये आ शियाना है और दो वक्त के भोजन के लिए भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। दरअसल बारिश के मौसम में व्यक्ति का घर ढहने के बाद अब पूरा परिवार आर्थिक तंगी के कारण आशियानी तथा दो वक्त का भोजन पाने के लिए तरस रहा है। घर ढहने के कारण अंदर रखा अनाज भी खराब हो गया है जिसके कारण अब आय का साधान भी पीड़ित के पास नहीं बचा है।

हालांकि व्यक्ति ने अपने कच्चे घर को वापस सुधार तो लिया है लेकिन अब बेसहारा ग्रामीण पर ना ही जनप्रतिनिधि को तरस आ रहा है और ना ही प्रशासन को। जहां एक ओर सरकारें गरीब को उच्च स्तर पर लाने का प्रयास कर रही हैं तो वहीं दूसरी ओर सतना के मौहार में एक परिवार तत्कालिक सहायता के लिए तरस रहा है।

You May Also Like

More From Author