Headlines
Satna Sonaur

सतना के ग्राम सोनौर में हैंडपम्प खराब, नदी से पानी ला रहे रहवासी

सतना। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के रहवासी पानी किल्लत का सामना करन रहे है, जिसके चलते ग्रामीणों को अब नदियों का पानी पीने मजबूर होना पड़ रहा है। दरअसल सतना जिले के सोहावल ब्लाॅक अंतर्गत सोनौर में करीब 40 परिवार निवास करते हैं जिनके लिए दो हैंडपम्प की सुविधा है। ग्रामीणों की मानो तो हैंडपंप महीनों से बिगड़े होने के कारण लोगो को नदी का ही पानी उपयोग में लेना पड़ रहा है जबकि गांव से नदी की दूरी तकरीबन 1 किलोमीटर है।

  • गांव में रहते हैं करीब 40 परिवार
  • गांव से तकरीबन 1 किलोमीटर दूर है नदी
  • बीते 1 माह से नदी का पानी उपयोग कर रहेः ग्रामीण
  • गांव में लगे दो हैंडपम्प पड़े हैं खराबः ग्रामीण

ग्रामीण बच्चे ने बताया कि बीते लगभग 1 माह से नदी का पानी उपयोग किया जा रहा है। जबकि एक महिला ने बताया कि समस्या की ओर सरपंच का ध्यान नहीं है। बताया गया कि पानी की सबसे बड़ी समस्या है जबकि गांव में लगे हैंडपम्प खराब पड़े हैं।

Back To Top