दिव्यांग मतदाताओं को उपलब्ध नहीं कराई गई व्हील चेयर

कोठी। लोकसभा चुनाव के लिए सतना जिले के ग्राम मौहार में दिव्यांग तथा बुजुर्ग मतदाताओं को व्हीर चेयर उपलब्ध नहीं कराने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक मौहार में मतदान केन्द्र 204, 205, 206 और 207 का यह मामला है जहां मतदान करने पहुंचे दिव्यांगजनों तथा बुजुर्गों को व्हील चेयर उपलब्ध नहीं कराई गई जिसके कारण परिजन दिव्यांगों तथा वृद्धजनों को पकड़कर पोलिंग बूथ तक लेकर पहुंचे।

जब कैमरा 24 संवाददाता ने मौहार सचिव प्रदीप सिंह से इस संबंध में सवाल पूछा तो सचिव ने कई देर तक जवाब नहीं दिया और फिर जब दूसरी बार सवाल पूछा गया तो सचिव ने हसते हुए बताया कि जिस दिन वह गए उस दिन मिली नहीं तो व्हील चेयर मतदान के दिन उपलब्ध नहीं कराई जा सकीं।
दूसरी ओर जब मौहार सरपंच से बात की तो बताया गया कि हो सकता है कि शासन की व्यवस्था में कुछ कमी हो इसके कारण व्हील चेयर ना मिल पाई हो, जिसके बाद निजी व्यवस्था से मतदाता पहुंच रहे हैं।

You May Also Like

More From Author