Headlines
seoni wheat

सिवनी जिले में 18 करोड़ का गेंहू हुआ मिट्टी

सिवनी। जिले के 98 खरीदी केंद्रों में 47 हजार 401 किसानों से 4 लाख 37 हजार मेट्रिक टन गेंहू समर्थन मूल्य पर खरीदा गया था जिसमें से बारिश और परिवहनकर्ता की लापरवाही के कारण अब लगभग 18 करोड़ 67 लाख 25 हजार रूपयों की राशि का गेंहू रिजेक्ट कर दिया गया है।

  • अपग्रेडिंग की प्रक्रिया से गुजारा गया गेहूं
  • 18.67 करोड़ का गेंहू रिजेक्ट किया गया
  • अब किस मद से होगा 87 किसानों का भुगतान?

उपार्जन के पोर्टल पर बीते लगभग 10 दिन पहले खरीदे गए अनाज के रिजेक्ट किये गए अनाज की संख्या 16 हजार मेट्रिक टन था जिसे अपग्रेड की प्रक्रिया से गुजारा गया और सत्यापन समिति द्वारा अब 970 मेट्रिक टन अनाज अमानक घोषित कर दिया गया है।

जिला प्रशासन सभी किसानों के भुगतान किए जाने की बात तो कर रहा है लेकिन 87 किसानों का भुगतान किस मद से ओर कैसे होगा, यह बताने में अधिकारी ही हिचकिचा रहे हैं।

Back To Top