Headlines

घंसौद ग्रुप में पोस्ट डालने पर बीएलओ को दी गई हिदायत

सिवनी : एट्रोसिटी एक्ट (atrocity act) के विरोध में सवर्णों का विरोध देश भर में हो रहा है। दूसरी ओर मध्य प्रदेश में शासकीय वर्ग के कर्मचारियांे द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से एक्ट के पक्ष एवं विपक्ष में अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहे हैं। मामला सिवनी जिले के घंसौर ब्लॉक में शासकीय तौर पर चुनावों की जानकारी के आदान प्रदान हेतु बनाए गए बीएलओ तहसील घँसौर नामक व्हाट्सएप ग्रुप का है। जिसमें खजरी मतदान केंद्र के बीएलओ सरदार सिंह डेहरिया द्वारा लगातार इस एक्ट से संबंधित होने वाले भोपाल स्तर के प्रदर्शनों के लिए लोगों को आमंत्रित किए जाने की पोस्ट डाली जा रही है। जबकि इस सरकारी व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन अनुविभागीय अधिकारी एवं तहसीलदार स्वयं है। इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी से चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि संबंधित व्यक्ति को हिदायत दे दी गई है और बीएलओ खजरी ने लिखित रूप से आश्वस्त कराया है कि दोबारा इस तरह की गलती नहीं होगी।

Back To Top