Headlines
Dangal

महिला पहलवान बोली सरकार नहीं करती कोई सहयोग

छपारा। सिवनी के छपारा में मारुति नंदन व्यामशाला के तत्वधान में विशाल इनामी दंगल का आयोजन हुआ जिसमें देश प्रदेश के ख्याति प्राप्त पहलवानों ने हिस्सा लिया, जहां महिला पहलवानों की कुश्ती आकर्षण का केंद्र बनी। बता दें किछपारा के सुभाष ग्राउंड में मारुति नंदन व्यामशाला द्वारा इनामी दंगल का आयोजन किया जाता है जिसमें देश प्रदेश के ख्याति प्राप्त पहलवान पहुंचकर अपनी कुश्ती के दांव पेंच दिखाकर दर्शकों का मनोरंजन करते हैं।

कुश्ती खेलने पहुंची युवति ने बताया कि सरकार की ओर से महिला पहलवानों कोकिसी प्रकार की सुविधा और सहयोग नहंी किया जाता है जिसके कारण अपनी दम पर ही महिला पहलवान दंगल खेलने जाती हैं। मांग की गई कि सरकार को दंगल में रूचि रखने वाली युवतियों को बढ़ावा देना चाहिए। वहीं दूसरी ओर अयोध्या से आए पहलवान ने दंगल की आयोजन कमेटी द्वारा दिए गए सम्मन तथा जनता के उत्हवर्धन की काफी सराहना की।

Back To Top