पत्रकार को जान से मारने की धमकी मिली, सीहोर के शाहगंज का मामला

बुदनी। सीहोर जिले के बुधनी में एक पत्रकार को रेत माफिया द्वारा फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई है। बता दें कि एक समाचार पत्र के रिपोर्टर नीलेश चौहान को 19 नवम्बर को रात्रि एक काॅल पर जान से मारने की धमकी दी गई है। पत्रकार नीलेश चौहान ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा सोमलबाड़ा अवैध रेत खदान के संबंध में खबर ना छापने की बात कहते हुए जान से मारने की धमकी दी है।

इस मामले में पत्रकार नीलेश चौहान ने कुछ नेताओं के भी शामिल होने की अशंका जताई है। नीलेश चौहान ने बताया कि काफी समय से अवैध खनन के लिए खबरें प्रकाशित की जा रही है, जबकि मौखिक रूप से भी उन्हे कई बार धमकी दी गई। जबकि बीति रात्रि आए काॅल पर उन्हे खबरें प्रकाशित ना करने की बात कहते हुए खरीदने का प्रयास किया गया जबकि जान से मारने की धमकी भी दी गइ।

हालांकि काॅल पर धमकी मिलने के बाद पत्रकार नीलेश चौहान ने पत्रकारों के सा शाहगंज थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराते हुए सुरक्षा की मांग की है।

You May Also Like

More From Author