सिवनी। ट्रक सहित सरकारी धान चोरी के कईं मामले पहले भी सामने आते रहे है, जहां एक ओर शायद ट्रांसपोर्टर ओर विभाग की मिली भगत से सरकारी अनाज की होली खेली जा रही है तो वहीं यदि कभी ट्रक पकड़ा जाते हैं तो शायद अधिकारी ही मौके पर पहुंचकर बीच बचाव कर देते हैं। दरअसल सिवनी जिले के ग्राम साजपानी में मार्केटिंग सोसायटी लखनादौन द्वारा हाल ही में धान खरीदी की गई थी और खुले में रखी धान परिवहन का जिम्मा बालाजी ट्रांसपोर्टर के पास हैं, इसी वजह से खरीदी केंद्र से ट्रक में लगभग 8 लाख 49 हजार रूपये की सरकारी धान का चालान आदिम जाति सेवा सहकारी समिति गोदाम रानीताल लखनादौन के लिए ऑन लाईन हुआ था लेकिन परिवहनकर्ता बालाजी ट्रांसपोर्टर द्वारा तय स्थान पर सरकारी धान से भरे ट्रकों को ना ले जाकर नेशनल हाइवे से गुम स्थान पर ले जाया जा रहा था।
ट्रक ड्राइवर ने बताया कि छिंदवाड़ा का यह वाहन है, और बालाजी टांस्पोर्ट से फोन आने पर भंडारन की समस्या बताते हुए ट्रक को छिंदवाड़ा लाने को बोला गया, वहीं पुलिस ने जब ट्रक को रोका तो टोल नाका से वाहन वापस लाकर छपारा थाना में खड़े कराए गए।
उचूसब सहायक, महेंद्र जैन ने बताया कि एक ट्रक में 525 बोरी धान तथा दूसरे ट्रक में 625 बोरी भरी थी जो कि लखनादौन के बाबू लाल जैन गोदाम से लोड होकर आदिम जाती सेवा सहकारी समिति लखनादौन में खाली होना था।
नागरिक आपूर्ति निगम अधिकारी, सनद मिश्रा ने बताया कि भंडारण की समस्या थी और धान ना बिकने से किसानों का पेमेंट रूकने की आशंका था। हालांकि पुलिस के हतक्षेप के बाद ट्रक को वापस भेज दिया गया।
हालांकि यदि यह घटना मिडिया की नजरों में नही आती तो शायद 8 लाख रूपयों से अधिक की धान का चोरी के बाद बंदर बाट हो जाता।
विदिशा में महिला सशक्तिकरण और उद्यमिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वुमन्स ग्रुप ऑफ़… Read More
विदिशा जिले की गौशालाएं अब नये स्वरूप में दिखने लगी हैं। जिला कलेक्टर रोशन कुमार… Read More
रीवा जिले के शासकीय हाई स्कूल, जवा के प्रधानाध्यापक मुन्नालाल कोल का शराब पीकर स्कूल… Read More
उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे देखने के बाद,… Read More
Looking for the perfect school to nurture your child’s future? Vatsalya Sr. Sec. School, located… Read More
देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ही तो वहीं शिवसेना… Read More