सरकारी धान हो रही चोरी ? मीडिया ने हस्तक्षेप किया तो वापस भेजा ट्रक

सिवनी। ट्रक सहित सरकारी धान चोरी के कईं मामले पहले भी सामने आते रहे है, जहां एक ओर शायद ट्रांसपोर्टर ओर विभाग की मिली भगत से सरकारी अनाज की होली खेली जा रही है तो वहीं यदि कभी ट्रक पकड़ा जाते हैं तो शायद अधिकारी ही मौके पर पहुंचकर बीच बचाव कर देते हैं। दरअसल सिवनी जिले के ग्राम साजपानी में मार्केटिंग सोसायटी लखनादौन द्वारा हाल ही में धान खरीदी की गई थी और खुले में रखी धान परिवहन का जिम्मा बालाजी ट्रांसपोर्टर के पास हैं, इसी वजह से खरीदी केंद्र से ट्रक में लगभग 8 लाख 49 हजार रूपये की सरकारी धान का चालान आदिम जाति सेवा सहकारी समिति गोदाम रानीताल लखनादौन के लिए ऑन लाईन हुआ था लेकिन परिवहनकर्ता बालाजी ट्रांसपोर्टर द्वारा तय स्थान पर सरकारी धान से भरे ट्रकों को ना ले जाकर नेशनल हाइवे से गुम स्थान पर ले जाया जा रहा था।

ट्रक ड्राइवर ने बताया कि छिंदवाड़ा का यह वाहन है, और बालाजी टांस्पोर्ट से फोन आने पर भंडारन की समस्या बताते हुए ट्रक को छिंदवाड़ा लाने को बोला गया, वहीं पुलिस ने जब ट्रक को रोका तो टोल नाका से वाहन वापस लाकर छपारा थाना में खड़े कराए गए।

उचूसब सहायक, महेंद्र जैन ने बताया कि एक ट्रक में 525 बोरी धान तथा दूसरे ट्रक में 625 बोरी भरी थी जो कि लखनादौन के बाबू लाल जैन गोदाम से लोड होकर आदिम जाती सेवा सहकारी समिति लखनादौन में खाली होना था।

नागरिक आपूर्ति निगम अधिकारी, सनद मिश्रा ने बताया कि भंडारण की समस्या थी और धान ना बिकने से किसानों का पेमेंट रूकने की आशंका था। हालांकि पुलिस के हतक्षेप के बाद ट्रक को वापस भेज दिया गया।

हालांकि यदि यह घटना मिडिया की नजरों में नही आती तो शायद 8 लाख रूपयों से अधिक की धान का चोरी के बाद बंदर बाट हो जाता।

You May Also Like

More From Author