Headlines
MP Dhal Singh Bisen

सिवनी जिले में बर्बाद हुए गेहूं पर सांसद ढाल सिंह बिसेन ने दी प्रतिक्रिया

सिवनी। सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर किसानों की खरीदी गई उपज के खराब हो जाने पर जहां एक ओर जनप्रतिनिधियों ने लापरवाहो के विरुद्ध अपनी प्रतिक्रिया दी है तो वहीं किसान नेता ने मामले के अंदरूनी पहलुओं को उजागर करने के लिए कैमरा24 टीम को धन्यवाद भी दिया है। सिवनी बालाघाट सांसद ढाल सिंह बिसेन ने परिवहन की ठीक व्यवस्था ना होने के कारण खरीदा गया अनाज बड़ी संख्या में रिजेक्ट होने की बात कही है।

  • सांसद ने लापरवाहो के विरुद्ध अपनी प्रतिक्रिया दी
  • बारिश के कारण हजारों मेट्रिक टन अनाज भीगा

  • रिजेक्टेड अनाज के अपग्रेडेशन कार्य के आदेश दिए
  • मामला उजागर करने कैमरा24 की प्रशंसा की

सिवनी जिले के केवलारी से विधायक राकेश पाल ने परिवहनकर्ता एवं मार्केटिंग फेडरेशन की प्लानिंग में कहीं ना कहीं गलती बातई है जिसके कारण खरीदी केंद्रों में वर्षा होने से बड़ी संख्या में अनाज खराब हो गया। वहीं परिवहनकर्ता विपरण संघ और खरीदी केंद्र के प्रबंधकों पर निश्चित रूप से कार्रवाई की जानी चाहिए।

दूसरी ओर इस संबंध में लखनादौन विधायक योगेंद्र सिंह ने बताया कि बुहुत से ऐसे किसान हैं जिनका अनाज आज भी पोर्टल में दर्ज नहीं हो पाया है जबकि परिवहनकर्ता और मार्कफेड की गलती से बड़ी संख्या में किसानों का गेहूं सड़ गया है। हालांकि इस संबंध में सीएम शिवराज से चर्चा करने की बात कही गई।

वहीं कैमरा24 की खोजी पत्रकारिता के लिए किसान नेता शैलेन्द्र तिवारी ने पूरी टीम की प्रशंसा करते हुए मामले के अंदरूनी पहलुओं को सार्वजनिक किए जाने को लेकर बधाई दी।

Back To Top