पाली के वार्ड 5 में गुणवत्ताहीन सड़क निर्माण का आरोप

उमरिया। जिले के पाली अंतर्गत वार्ड 5 में लगभग 7 लाख रूपयों की लागत से पक्की सड़क बनाई जा रही है जिसमे ठेकेदार द्वारा गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य किए जाने का मामला सामने आया है। रोड निर्माण में काली रेत का उपयोग किया जा रहा है तो वही दूसरी ओर रोड में वाइब्रेटर मशीन भी चलाई नहीं जा रही है, जिसके चलते नगर पालिका के जिम्मेदार अधिकारी सहित इंजीनियर की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

  • निर्माण में हो रहा काली रेत का उपयोग
  • गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य किया जा रहाः वार्ड पार्षद
  • समय समय पर निरीक्षण किया जाता हैः इंजीनियर
  • ठेकेदार से बात कर कार्यवाही की जाएगीः सीएमओ

गुणवत्ताविहीन कार्य किये जाने के संबंध में नगर सीएमओ का कहना है कि इंजीनियर के निरीक्षण दौरान काली रेत का उपयोग नहीं पाया गया जबकि कुछ जगहों पर वाइब्रेटर मशीन नही चलाई गई जिसके तहत ठेकेदार के हिसाब में कटौती की जाएगी।

हालांकि नगर पालिका अधिकारी द्वारा शायद इंजीनियर व ठेकेदार के बचाव में जानकारी साझा की गई और अब देखना होगा कि नगर पालिका लापरवाही करने वालों पर क्या कार्रवाई करती है।

You May Also Like

More From Author