Headlines
commissioner mahesh chandra chaudhary

सिवनी में अब नई परिवहन एजेंसी करेगी अनाज परिवहन

सिवनी। जिले में किसानों से समर्थन मूल्य पर खरीदे गए गेंहू के परिवहन के लिए अधिकृत जिले की 3 परिवहन एजेंसियों द्वारा समय पर उठाव ना किये जाने की लगातार शिकायतें मिलने के बाद अब जबलपुर कमिश्नर द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए परिवहन एजेंसियो के काम को समेटते हुए नई परिवहन एजेंसी को कार्य सौंपा गया है।

  • नई परिवहन एजेंसी के साथ होगा अनाज परिवहन
  • जबलपुर कमिश्नर महेशचंद्र चौधरी ने दिए आदेश
  • गेंहू परिवहन एजेंसी पर प्रशासनिक कार्यवाही
  • पुरानी एजेंसियों पर अर्थदण्ड का प्रवधान नियत

बता दें कि सिवनी जिले के 98 गेंहू खरीदी केंद्रों में परिवहनकर्ता नर्मदा इंटरप्राइजेज लखनादौन, सीताराम ट्रांपोटर्स केवलारी तथा यूनाइटेड फाइट कोरोरियस सिवनी द्वारा परिवहन किया जाना था, लेकिन समय अनाज का परिहवन नहीं किया गया।

हालांकि जबलपुर कमिश्नर, महेश चंद्र चौधरी द्वारा समय पर कार्य नहीं करने पर पुरानी एजेंसियों के विरुद्ध कार्यवाही प्रस्तावित करने के साथ ही अर्थ दंड के आदेश भी दिए गए हैं।

Back To Top