ग्वालियर की गुप्तेश्वर पहाड़िया पर निवासतृ आदिवासी परिवार परेशान

ग्वालियर। गुप्तेश्वर पहाड़िया पर भूमाफिया और वन विभाग की सांठगांठ से भ्रष्टाचार और अत्याचार का दौर जारी है। बता दें कि वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा आदिवासी का मकान तोड़ दिए जाने सहित हजारों रूपए वसूलने का आरोप आदिवासियों द्वारा लगाया गया है।

  • गुप्तेश्वर पहाड़िया पर बसे हैं हजारों परिवार
  • आदिवासियों पर भ्रष्टाचार और अत्याचार का दौर जारी
  • पैसे लेकर दी जाती है मकान बनाने की अनुमतिः महिला
  • गुप्तेश्वर पहाड़िया पर लगभग 8 हजार मकान अवैधः अधिकारी
  • शिकायत मिलने पर जांच के बाद कार्रवाई करेंगेः अधिकारी

आदिवासी महिला ने बताया कि वह विनविभाग के कर्मचारी पैसे लेकर दो से तीन दिन की मौहलत देते हैं और फिर मकान तैयार होने के बाद असे पुराना घोषित कर देते है, जबकि जिसके द्वारा पैसे नहीं दिए जाते हैं उनका मकान तोड़ दिया जाता है।

वहीं इस मामले में वन मंडल अधिकारी, अभिनव पल्लव ने बताया कि पहले से ही क्षेत्र में लगभग 8 हजार मकान बने हुए है जो अवैध हैं लेकिन उनपर अभी कार्रवाई नहीं हो रही है, हालांकि पैसे लेकर मकान तोड़ने की शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई का अश्वासन दिया गया।

You May Also Like

More From Author