ग्राम का नाम सागर लेकिन जलसंकट सम जूझ रहे लोग

मध्य प्रदेश सिवनी जिले के ग्राम पंचायत सागर में गर्मी के कारण पेयजल संकट की समस्या उत्पन्न हो गई है। ग्राम की महिलाओं की रात के समय में भी पानी भरने के लिये हैंडपम्प पर लाईन लगी रहती है। ग्राम में 6 हैंडपम्प है जिनमें से तीन में पानी नहीं निकल रहा है। बताया गया कि ग्राम ढोलबजा में प्रशासन द्वारा 1 बोर खनन कराया था जिसमें फ्लोराइड निकल जाने के कारण पीने योग्य पानी नहीं निकल पाया। ग्राम सागर की आवादी लगभग 900 लोगों की बताई जा रही है।


वीडियो डाउनलोड करने यहां क्लिक करें


You May Also Like

More From Author