गर्भपात मामला, जांच समिति ने कलमबंद किए पीड़िता के बयान

लखनादौन – जिले में पिछले दिनों कलेक्टर प्रवीण सिंह के लखनादौन चिकित्सालय भ्रमण के दौरान लखनादौन अस्पताल में पदस्थ कीर्ति नंदूरकर के खिलाफ पैसे लेकर गर्भपात कराने की शिकायत एक महिला के परिजनों ने की थी जिसके बाद जिला कलेक्टर ने जांच दल गठित किया था जिसके बाद टीम द्वारा पीड़िता के घर पहुंचकर सभी पक्षों के बयान दर्ज कर लिए गए है।

जब मीडिया ने जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एमएस धरडे से बात की तो बताया गया कि ग्राम पहुंचकर पीड़िता तथा माता पिता का बयान लिया गया है जिसके बाद डाॅक्टर नांदूरकर का भी बयान लिया जाएगा। जानकारी दी गई कि पेट दर्द की शिकायत को लेकर पीड़िता डाॅक्टर के पास गई हुई थी जिसके बाद डाॅक्टर और परिजनों के बीच पैसे को लेकर भी बात हुई थी। हालांकि पीड़िता को इलाज के लिए मेडीकल काॅलेज के सर्जरी डिपार्टमेंट में भर्ती कराया जाएगा तथा जल्द से जल्द जांच के निषकर्ष तक पहुंचने की बात की गई।

You May Also Like

More From Author