Headlines

ग्राम का नाम सागर लेकिन जलसंकट सम जूझ रहे लोग

मध्य प्रदेश सिवनी जिले के ग्राम पंचायत सागर में गर्मी के कारण पेयजल संकट की समस्या उत्पन्न हो गई है। ग्राम की महिलाओं की रात के समय में भी पानी भरने के लिये हैंडपम्प पर लाईन लगी रहती है। ग्राम में 6 हैंडपम्प है जिनमें से तीन में पानी नहीं निकल रहा है। बताया गया कि ग्राम ढोलबजा में प्रशासन द्वारा 1 बोर खनन कराया था जिसमें फ्लोराइड निकल जाने के कारण पीने योग्य पानी नहीं निकल पाया। ग्राम सागर की आवादी लगभग 900 लोगों की बताई जा रही है।


वीडियो डाउनलोड करने यहां क्लिक करें


Back To Top