शिवपुरी। शिवपुरी जिले के जिला अस्पताल में एक शव के पांच घंटे तक बेड पर पड़े रहने और मृतक मरीज के शव की आंखों में चीटियां पड़ने के मामले में कलेक्टर अनुग्रहा पी ने पांच लोगों पर कार्रवाई की है। बता दें कि इस मामले में सीएम कमलनाथ द्वारा संज्ञान लेने के बाद इस घटना पर लापरवाही बरतने की बात कहते हुए घटना को बेहद असंवेदनशीलता की परियाचक बताया।
सीएम कमलनाथ ने लिखा कि –
शिवपुरी में जिला अस्पताल में एक मरीज की मौत होने पर उसके शव पर चींटियाँ चलने व इस घटना पर बरती गयी लापरवाही की घटना बेहद असंवेदनशीलता की परियाचक। ऐसी घटनाएँ मानवता व इंसानियत को शर्मसार करती है, बर्दाश्त कतई नहीं की जा सकती है। घटना के जाँच के आदेश, जाँच में दोषी व लापरवाही बरतने वालों पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश।
बता दें कि बीते दिन शिवपुरी अस्पताल में डॉक्टर और नर्सों की बड़ी लापरवाही सामने आई थी जहां जिला अस्पताल में भर्ती एक मरीज बालचंद लोधी की इलाज के दौरान मौत हो जाने के बाद लगभग पांच घंटे तक शव अस्पताल के बेड पर ही पड़ा राह। जब बेड पर शव घंटों पड़ा रहा तो मृतक के शव की आंखों में चीटियां लग गईं, जो दृश्य मानवता को शर्मसार कर देने वाला था।
मीडिया में मामला सुर्खिंयों में आने के बाद आनन-फानन में कलेक्टर, एसपी सहित अन्य अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे और जांच के बाद तत्काल कार्रवाई की। हालांकि सीएम के इस मामले में संज्ञान लेने के बाद जिला कलेक्टर द्वारा सिविल सर्जन डॉ पीके खरे के साथ एक डॉक्टर तथा तीन नर्सों को सस्पेंड कर दिया गया है।
विदिशा में महिला सशक्तिकरण और उद्यमिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वुमन्स ग्रुप ऑफ़… Read More
विदिशा जिले की गौशालाएं अब नये स्वरूप में दिखने लगी हैं। जिला कलेक्टर रोशन कुमार… Read More
रीवा जिले के शासकीय हाई स्कूल, जवा के प्रधानाध्यापक मुन्नालाल कोल का शराब पीकर स्कूल… Read More
उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे देखने के बाद,… Read More
Looking for the perfect school to nurture your child’s future? Vatsalya Sr. Sec. School, located… Read More
देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ही तो वहीं शिवसेना… Read More