जब शिक्षक से पूछी एलिफेंट की स्पेलिंग तो क्या आया जवाब, सुनिए

उमरिया। जब शिक्षक ही अज्ञान निकले तो बह बच्चों को क्या ज्ञान बांट सकेंगे। ऐसा ही कुछ मामला मध्य प्रदेश के उमरिया जिले से सामने आया है जहां शासकीय स्कूल के प्रधानाचार्य का अधूरा ज्ञान अब सुर्खियां बटोर रहा है। जब मीडिया ने शिक्षक से उनके जिले के कलेक्टर तथा प्रदेश के शिक्षा मंत्री का नाम पूछा गया तो प्रधानाचार्य की जुबान लड़खड़ाते हुए दिखाई दी। जबकि इलीफेंट की स्पेलिंग पर तो प्रधानाचार्य के होश ही उड़ गए।

जब शिक्षक ही निकले अज्ञान, तो क्या बाटेंगे ज्ञान, दरअसल उमरिया जिले के पाली अंतर्गत सरवाही कला के शासकीय स्कूल का यह नजारा है जहां पदस्थ प्रधानाचार्य दुर्गेद्र सिंह, जो कि शिक्षा में एम.ए. पास है, लेकिन दुर्गेंद्र सिंह से उनके जिले के कलेक्टर, प्रदेश के शिक्षा मंत्री का नाम ओर यहां तक ही इलीफेंट की स्पेलिंग पूछी गई तो प्रधानचार्य की जुबान लड़खड़ाते दि खई दी।

हालांकि साफतौर अनुमान लगाया जा सकता है कि जहां शासकीय स्कूल में एमए पास प्रधानाचार्य का ही ज्ञान इतना कमजोर है तो बच्चों के भविष्य को ज्ञान की दिशा में वह किस उंचाई तक ले जा सकते हैं यह तो प्रधानाचार्य के अधूरे ज्ञान ने साबित कर दिया है।

You May Also Like

More From Author