अस्पताल के बेड पर घंटो पड़ा रहा शव, आंख में लगी चीटियां, CM ने की निंदा

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के जिला अस्पताल में एक शव के पांच घंटे तक बेड पर पड़े रहने और मृतक मरीज के शव की आंखों में चीटियां पड़ने के मामले में कलेक्टर अनुग्रहा पी ने पांच लोगों पर कार्रवाई की है। बता दें कि इस मामले में सीएम कमलनाथ द्वारा संज्ञान लेने के बाद इस घटना पर लापरवाही बरतने की बात कहते हुए घटना को बेहद असंवेदनशीलता की परियाचक बताया।

सीएम कमलनाथ ने लिखा कि

शिवपुरी में जिला अस्पताल में एक मरीज की मौत होने पर उसके शव पर चींटियाँ चलने व इस घटना पर बरती गयी लापरवाही की घटना बेहद असंवेदनशीलता की परियाचक। ऐसी घटनाएँ मानवता व इंसानियत को शर्मसार करती है, बर्दाश्त कतई नहीं की जा सकती है। घटना के जाँच के आदेश, जाँच में दोषी व लापरवाही बरतने वालों पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश।

बता दें कि बीते दिन शिवपुरी अस्पताल में डॉक्टर और नर्सों की बड़ी लापरवाही सामने आई थी जहां जिला अस्पताल में भर्ती एक मरीज बालचंद लोधी की इलाज के दौरान मौत हो जाने के बाद लगभग पांच घंटे तक शव अस्पताल के बेड पर ही पड़ा राह। जब बेड पर शव घंटों पड़ा रहा तो मृतक के शव की आंखों में चीटियां लग गईं, जो दृश्य मानवता को शर्मसार कर देने वाला था।

मीडिया में मामला सुर्खिंयों में आने के बाद आनन-फानन में कलेक्टर, एसपी सहित अन्य अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे और जांच के बाद तत्काल कार्रवाई की। हालांकि सीएम के इस मामले में संज्ञान लेने के बाद जिला कलेक्टर द्वारा सिविल सर्जन डॉ पीके खरे के साथ एक डॉक्टर तथा तीन नर्सों को सस्पेंड कर दिया गया है।

DOWNLOAD

You May Also Like

More From Author