अधिक टोल ट्रैक्स वसूलने पर ट्रक चालाकों ने लगाया जाम

  • अधिक टोल ट्रैक्स वसूलने पर ट्रक चालाकों ने लगाया जाम
  • पूरनखेड़ी हाईवे पर लगाया गया जाम
  • सूचना के बाद मौके पर पहुंची क्षेत्रीय पुलिस
  • ओव्हर लोडिंग टैक्स अधिक वसूलने पर किया गया विरोध

पूरनखेडी टोल प्लाजा पर ट्रक चालकों ने जाम लगा दिया जिसके कारण कई किलोमीटर लम्बा जाम लग गया। सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पुलिस बल पहुंचा। चालकों का आरोप है कि टोल प्लाजा पर ओवरलोडिंग निर्धारित राशि से ज्यादा शुल्क वसूला जा रहा है। आपको बता दें कि जब से पूरनखेड़ी टोल प्लाजा प्ररंभ हुआ है तभी से क्षेत्र में कभी बहस, कभी मारपीट तो कभी चक्काजाम की स्थित निर्मित हो जाती है।

पुलिस का भी कहना है कि उच्च अधिकारी को मौके पर पहुंचकर उत्पन्न होने वाली समस्याओं का निराकरण निकालना चाहिए लेकिन अभी तक जिम्मेदार शायद गहरी नींद में सो रहे हैं और हर बार एक छोटी सी बात पर विवाद खड़ा हो जाता है। अब देखना यह होगा की उच्च अधिकार अखिर कब गरी नींद से उठकर यहां पहुंचेगे और समस्या का समाधान निकलसकेगा।


You May Also Like

More From Author