Sindh River Kolaras

कंधो पर बाइक टांगकर उफनती नदी पार करते दिखे ग्रामीण

कोलारस। मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के कारण नदियां उफान पर है जिसके कारण कई ग्रामीण इलाकों से संपर्क भी टूट गया है लेकिन उफनती नदी को पार करने के लिए ग्रामीण अपनी जान का दाव लगाकर कंधो पर बाइक टांगकर उफनती नदी को पार करते हुए ग्रामीण एक वीडियो में दिखाई दएि हैं। दअरलस यह वीडियो शिवपुरी जिले के कोलारस का है जहां सिंध नदी उफान पर आ चुकी है।

बता दें कि भारी बारिश के बाद उफान पर आई सिंध नदी पर बने रपटे को ग्रामीण अपनी जान जोखिम में डालकर पार करते नजर आ रहे हैं जिसके कारण हादसे की आशंका निरंतर बनी रहती है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि नदी के तेज बहाव के बीच कहीं ग्रामीण बाइक को कांधे पर टांग कर नदी पर करते नजर आ रहे हैं तो कहीं एक दूसरे के सहारे नदी को पार किया जा रहा है।

हालांकि साफ तौर पर देखा जा सकता है कि यदि नदी पार करते समय पैर फिसला तो पानी के तेज बहाव में किसी भी ग्रामीण की जान बचना मुश्किल है लेकिन इसके बावजूद भी ग्रामीण अपनी जान का जोखिम उठाकर उफनती सिंध नदी के रपेट को अपने वाहन के साथ कोलारस में पार करते दिखाए दे रहे हैं।

DOWNLOAD

Back To Top