भीख मांगने को मजबूर महिला सरपंच

शिवपुरी। शिवपुरी जनपद की सिरसौद पंचायत की एक आदिवासी महिला सरपंच को पेट की भूख मिटाने के लिए अपने ही गाँव में भीख मांगने पड़ रही है।

दरअसल विगत चार साल पहले झुनिया आदिवासी इस ग्राम पंचायत की सरपंच बनीं तो गाँव के लोगों ने इन्हें पूछना परखना शुरू किया लेकिन कुछ महीने अच्छे से गुजरने के बाद सचिव और कुछ अन्य लोगो ने सरपंच के अनपढ़ और बुजुर्ग होने का फायदा उठाते हुए मिलने वाली पेंशन और अन्य मदद भी हड़पना शुरू कर दी।

वहीं  कुछ दिनों पहले बीमारी के चलते सरपंच के बेटे का निधन हो गया जिसके बाद आदिवासी सरपंच को दो वक्त की रोटी मिलना भी मुश्किल हो गया जिसके बाद महिला सरंपच द्वारा ग्रामवासियों से भीख मांगना शुरू कर दिया गया।

महिला ने बताया कि सक्रेटरी द्वारा उनसे कागजात पर अगूंठा लगवा दिया जाता है लेकिन उनहे किसी प्रकार की आर्थिक मदद विगत वर्षों में एक भी बार नहीं मिली है।

You May Also Like

More From Author