Headlines
singrauli news education

बाइक पर बोर्ड लगाकर पढ़ा रहे शिक्षक शरद पांडे

सिंगरौली। कोरोना काल में शिक्षण संस्थाएं बंद है जिसके चलते बच्चों तक सुरक्षित रूप से शिक्षा पहुंचाने के लिए सिंगरौली जिले के एक शिक्षक द्वारा अपनी बाइक पर बोर्ड लगाकर बच्चों को पढ़ाया जा रहा है। दरअसल विंध्यनगर के शाहपुर शासकीय स्कूल में पदस्थ शिक्षक शरद पांडे द्वारा एक पहल की गई है जिसके तहत बाइक में बोर्ड और लाउडस्पीकर लगाकर ग्रामीण बच्चों को शिक्षा दी जा रही है।

https://youtu.be/rnHd5dOHSYs

  • शाहपुर शासकीय स्कूल में पदस्थ हैं शरद पांडे
  • बाइक पर लगाया बोर्ड और लाउडस्पीकर
  • कोरोना काल में भी शिक्षा दे रहे शरद पांडे
  • महोल्ला कक्षाएं लगाने के आदेश के बाद पहल

शिक्षक, शरद पांडे ने बताया कि कोरोना के कारण लाॅकडाउन के बाद एक आॅनलाइन ग्रुप बनाकर पढ़ाई शुरू कराई लेकिन कई बच्चों के पास स्मार्टफोन नहीं थे जिसके बाद महोल्ला कक्षाएं के माध्यम से पढ़ाई कराने के सरकार के आदेश के बाद बाइक पर बोर्ड लगाकर पढ़ाई शुरू की गई।

Back To Top