Headlines
Bhagwat Katha Ended

मंत्रोच्चार के साथ दें यज्ञ में आहुतियां, बनी रहेगी खुशहाली: भागवत आचार्य

उज्जैन। जिले के ग्राम बांदर बेला में चल रही श्रीमद भागवत कथा के अंतिम दिन विशाल यज्ञ में पूर्ण आहूति के साथ समापन किया गया। बता दें कि इस अवसर पर धर्म का लाभ ठंदकमत ठमसं ठींहूंज ज्ञंजीं म्दकमकउठाने पहुंचे श्रद्धालु जमकर थिरकते भी नजर आए। लोगों ने यज्ञ में पूर्ण आहूति देकर देश की खुशहाली व समृद्धि की प्रार्थना की। बता दें कि कथा सप्ताह में कथा का वाचन उज्जैन के पाल काँकरिया से प्रधारे आचार्य पंडित जितेंद्र पाठक द्वारा किया गया।

भागवत आचार्य ने बताया कि जिस घर परिवार में प्रतिदिन यज्ञ की आहूतियां मंत्रों के साथ दी जाती है उस परिवार में हमेशा खुशहाली बनी रहती है। इसलिए प्रतिदिन सुबह-शाम हमेशा धूप, दीप, हवन-यज्ञ के साथ ईश्वर की भक्ति करनी चाहिए।

Back To Top