devotees have to pay rs 250 for visiting Mahakal temple

आज से महाकाल मंदिर में दर्शन करने नये नयम, देना होंगे 250 रुपए – Ujjain Mahakaleshwar Darshan Ticket

Ujjain Mahakaleshwar Darshan Ticket – उज्जैन के महाकाल मंदिर में दर्शन करने के लिए अब श्रद्धालुओं को 250 रूपए देने होंगे और ये नियम 1 फरवरी से लागू हो जाएगा. महाकालेश्वर मंदिर में अभी तक अलग अलग प्रोटोकॉल के तहत दर्शन कराने को कोटा होत था जिसे अब खत्म कर दिया गया है. अब प्रोटोकॉल व्यवस्था में शासन के प्रोटोकॉल की श्रेणी में आने वाले अति विशिष्ट अतिथियों को ही निशुल्क दर्शन करने की व्यवस्था रहेगी इसके अलावा दर्शनार्थियों को 250 रुपए प्रति व्यक्ति भेंट राशि लेने के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा। माना जा रहा है कि इस प्रोटोकॉल से दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या कम होगी, जिससे मंदिर में श्रद्धालुओं को दर्शन करने में सहजता रहेगी.

  • महाकाल मंदिर में प्रोटोकॉल व्यवस्था को खत्म कर दिया गया है
  • अब ये व्यवस्था 1 फरवरी से लागू होने जा रही है
  • शासन के प्रोटोकॉल में आने वाले अति विशिष्ट दर्शनार्थियों के लिए दर्शन व्यवस्था निशुल्क ही रहेगी
Back To Top