ujjain navratri

नवरात्रि का पहला दिन, उज्जैन के मां चामुंडा मंदिर पहुंचे श्रद्धालु

उज्जैन। नवरात्रि के पहले दिन उज्जैन जिले में माता मंदिर पर श्रद्धालु पूजन अर्चना करने पहुंचे लेकिन दूसरी ओर कोरोना को लेकर जहां एक ओर पुलिस प्रशासन सर्तक दिखे तो वहीं श्रद्धालु भी अपनी सुरक्षा करते नजर आए।

  • चंबल तट स्थित हैं प्रसिद्ध मां चामुंडा मंदिर
  • नौ दिनों तक कराया जाएगा कन्याभोजः पुजारी
  • कोरोना काल में गाइडलाइन्स का हो रहा पालन

जिले में शासन प्रशासन की गाइडलाइन्स के तहत नवरात्रि की तैयारिय मंदिरों में की गई है जबकि कई कार्यक्रमों को कोरोना काल में आयोजित भी नहीं किया जा रहा है।

चंबल तट स्थित मां चामुंडा मंदिर में नवरात्र के पहले दिन पूरी सुरक्षा के तहत व्यवस्थाएं की गई जहां कोरोना गाइडलाइन्स का पालन पर जोर दिया गया।

पुजारी, 1008 केसवानंद महाराज ने बताया कि नौ दिनों तक कन्याभोज का आयोजन ही कराया जा रहा है।

Back To Top