अनूपपुर पीएचई विभाग के कार्य में भ्रष्टाचार का मामला

अनूपपुर। जिले में में पीएचई विभाग के काम में ठेकेदार और अधिकारियों की मिली भगत से फर्जी तौर पर भुगतान कर भ्रष्टाचार किए जाने का आरोप लगा है। जानकारी के मुताबिक अनूपपुर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग में जल जीवन मिशन के तहत बीते मार्च को निविदा प्राप्त ठेकेदारो को कार्यादेश जारी किया गया था लेकिन इन कार्यों में योजनाबद्व तरीके से घोटाला किए जाने एवं दस्तावेजों में विभागीय अधिकारियों पर हेरफेरी का आरोप लगाया गया।

https://youtu.be/DjszKo2GzYA

  • ग्राम पंचायत छोहरी में भ्रष्टाचार का मामला
  • कराया गया लाखों रूपयों का भुगतानः ग्रामीण
  • कोई प्रकार का गोदाम नहीं बनायाः सचिव
  • विभाग के टारगेट अनुरूप हो रहा कार्यः सचिव

ग्रामीण ने बताया कि कार्य स्थल पर सामग्री नहीं डाली गई जबकि लाखों रूपयों का भुगतान हो चुका है। तो वहीं दूसरी ओर छोहरी ग्राम सचिव, राजेंद्र वर्मन ने बताया कि नल जल योजना के तहत कार्य किया जा रहा है जबकि गोदाम नहीं है और पीएचई विभाग के टारगेट के अनुरूप कार्य किया जा रहा है।

You May Also Like

More From Author