Headlines
nagda vishal megamart

नागदा विशाल मेगामार्ट का कटा 5000 रू. का चालान

नागदा। उज्जैन जिले के नागदा विशाल मेगामार्ट पर बीती रात प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए 5000 रूपयों का चालान काटा है। बता दें कि कोरोना काल में नागदा प्रशासन ने रात लगभग 7 बजे तक बाजार की दुकानों को बंद करने के आदेश जारी किए हैं लेकिन विशाल मेघमार्ट द्वारा नियमों को ताक पर रख रात करीब 10 बजे तक दुकान चालू रखी गई जिसके चलते नायाब तहसीलदार सलोनी पटवा ने मौके पर पहुंचकर चालानी कार्यवाही की।

  • निश्चित समय के बाद भी बंद नहीं की थी दुकान
  • लाॅकडाउन नियम उल्लंघन करने पर हुई कार्रवाई
  • नागदा में लगभग 7 बजे हैं दुकान बंद के आदेश

नायाब तहसीलदार, सलोनी पटवा ने बताया कि नागदा एसडीएम द्वारा लगभग 7 बजे दुकानों के बंद के आदेश जारी किए गए हैं, वहीं नियम उल्लंघन करने पर विशाल मेगामार्ट पर चालानी कार्रवाई करने सहित सख्त हिदायत दी गई।

Back To Top