Headlines
ujjain nagada unhel

उन्हेल में गेहूं भीगने के बाद सड़ा, बदबू से लोग परेशान

नागदा। उज्जैन जिले के ग्राम उन्हेल में किसानों से अनाज खरीदी के बाद कई दिनों से खुले आसमान के नीचे रखा हजारों टन सरकारी गेहूं बारिश के कारण भीगने के बाद अब सड़ने लगा है। दरअसल नागदा तहसील के ग्राम उन्हेल में हजारों टन गेहूं बारिश के पानी से भीगने के बाद खराब हो चुका है जिसकी बदबू के कारण क्षेत्र के लोगों को परेशानी हो रही है। क्षेत्रीय दुकानदार ने बताया कि बीते लगभग 20 दिनों से बदबू के कारण लोग परेशान है, जिसकी अभी तक कोई निराकरण नहीं निकल सका है।

  • उन्हेल में बड़ी मात्रा में रखा भीगा हुआ गेहूं
  • भीगने के कारण गेहूं सड़ा, बदबू से लोग परेशान
  • बीते 20 दिनों से बदबू के कारण परेशानः दुकानदार

Back To Top