Headlines
usha kol

उमरिया की पाली नगर पालिका में अंतरकलह, पार्टी के ही पार्षद खिलाफ

मध्यप्रदेश के उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास मत प्रस्ताव पत्र को लेकर पार्षदों ने जिला कलेक्टर से मुलाकात की है. भाजपा से निर्वाचित अध्यक्ष ऊषा कोल के खिलाफ भाजपा के ही पार्षदों ने विरोध किया है जिसका मुख्य कारण है विकास कार्यों का ना होने या फिर गुणवत्ताहीन काम होना.

जहां एक ओर नगर पालिका अध्यक्ष ऊषा कोल ने किसी प्रकार का अविश्वास मत संबंधित आदेश नहीं आने की बात की. अध्यक्ष ने कहा कि बीते 4 साल में जो काम हुए वह उन्होने ही कराए हैं. वहीं दूसरी ओर पार्टी से जुड़ा मामले होने के कारण बीजेपी जिलाअध्यक्ष दिलीप पांडे ने भी संज्ञान लिया। हालांकि नगर पालिका अध्यक्ष के कार्यकाल के लगभग 4 वर्ष बीत जाने के बाद पार्षदों के विरोध पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. निकाय चुनाव को लगभग 1 ही साल बचा है ऐसे में पाली नगर पालिका की यह आपसी कलह बीजेपी को भारी भी पड़ सकती है.

Back To Top