Headlines
Kanya shiksha parisar pali

पाली के शैक्षणिक भवन का सीएम शिवराज ने ई-लोकार्पण किया

उमरिया। बिरसिंहपुर पाली में नवनिर्मित शैक्षणिक भवन का सीएम शिवराज सिंह द्वारा वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिए लोकार्पण किया गया। बता दें कि कन्या शिक्षा परिसर में 490 छात्राओं के पढ़ने एवं रहने की व्यवस्था है जिसकी लागत करीब 27 करोड़ रूपए बताई जा रही है, वहीं छात्राओं और अभिभावकों ने इसे अच्छा कदम बताते हुए खुशी जाहिर की गई।

  • सीएम शिवराज सिंह ने किया ई लोकार्पण
  • लगभग 490 छात्राओं के रहने व खाने की व्यवस्था
  • करीब 27 करोड़ रूपए की लागत से हुआ निर्माण
  • अभी तक नहीं हुआ भवन की बाउंड्रीवाॅल का निर्माण

दूसरी ओर भवन की सुरक्षा के लिए अभी तक कोई इंतजाम नहीं किए गए है। शैक्षणिक भवनों के लिए बाउंड्रीवाल का निर्माण अभी तक नही हुआ है, जिसको लेकर पीआईयू इंजिनीयर का कहना है कि एस्टीमेट बनाकर भेज गया है जिसकी स्वीकृति आने पर निर्माण कराया जाएगा।

ईलोकार्पण कार्यक्रम में प्रभारी एसडीएम अभिषेक पांडे, पीआईयू इंजीनियर केके जैन, ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी राणा सिंह, संस्था प्राचार्य सुरेंद्र बंसोड़, काॅलेज प्राचार्य गंगाधर ढोके, एक्सीलेंस प्राचार्य विनोद पाण्डेय, गल्र्स स्कूल प्राचार्य कमलेश कुमार मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Back To Top