Headlines
Umaria lockdown

उमरिया लाॅकडाउन में रोजगार, किक स्टार्ट से 9 हजार मजदूरों का होगा भला

उमरिया। जिले में लाकडाउन के दौरान कामकाज बंद हो जाने से मजदूरों की आजीविका पर बुरा प्रभाव पड़ रहा था जिसको देखते हुए उमरिया कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने मनरेगा के तहत ग्राम पंचायतों में निर्माण कार्य शुरू करने की मंजूरी दे दी। जानकारी के मुताबिक बीते दिन जिले भर की पंचायतों में शुरू किए गए कार्यो में 9 हजार से अधिक मजदूरों को रोजगार प्रदान किया गया।

बता दें कि ग्राम कछरवार में तालाब निर्माण का काम शुरू किया गया है। कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने बताया कि किक स्टार्ट मनरेगा के तहत एक ही दिन में जिले में 9 हजार से अधिक श्रमिको को रोजगार दिया गया है। जिले के रहवासियों ने इसी तरह सदैव अनोखी पहल करने की अपील भी की है।

Back To Top